साइप्रस में फंसे पंजाबियों की 15 जुलाई तक घर वापसी की संभावना
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की ओर से साइप्रस में फंसे पंजाबियों को स्वदेश लाने का प्रयास शुरू हो गया है तथा 15 जुलाई तक इनकी स्वदेश वापसी संभव है ।

बठिंडा । केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की ओर से साइप्रस में फंसे पंजाबियों को स्वदेश लाने का प्रयास शुरू हो गया है तथा 15 जुलाई तक इनकी स्वदेश वापसी संभव है ।
पहली उड़ान से बड़ी संख्या में पंजाबी भाई बहन 15 जुलाई को स्वदेश लौटेंगे। उल्लेखनीय है कि साइप्रस में फंसे 120 पंजाबी युवकों का मामला युवा अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परबंस सिंह बंटी रूमाना ने उठाया था । यह मामला श्रीमती बादल के संज्ञान में लाया गया था। इन युवाओं के परिवार के सदस्यों को श्रीमती बादल से मिलाया गया। जिन्होंने उन्हें अपने बच्चों की दुर्दशा से अवगत कराया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमती बादल ने विदेश मंत्री डॉ एस.जे. शंकर से बात करते हुए पंजाबी युवाओं को साइप्रस से लाने का अनुरोध किया । उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुये साइप्रस में भारतीय उच्चायोग को निर्देश दिया कि वह जल्द से जल्द पंजाबी युवकों के साइप्रस के प्रत्यावर्तन के लिए उचित व्यवस्था करें और इस उद्देश्य के लिए विशेष उड़ानों की व्यवस्था करें ताकि साइप्रस में फंसे सभी पंजाबियों के मुश्किल हालातों के देखते हुए उन्हें जल्द से जल्द भारत लाया जा सके।
बेहतर और उज्जवल भविष्य की उम्मीद में साइप्रस गए इन पंजाबी युवाओं की कठिन स्थिति को देखते हुए केंद्रीय मंत्री द्वारा किए गए विशेष प्रयासों के कारण ये नौजवान जल्द अपनों के बीच लौटेंगे। इस अवसर पर जिला लुधियाना ग्रामीण युवा अकाली दल के अध्यक्ष प्रभजोत सिंह धालीवाल ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, विदेश मंत्री डॉ एस जय शंकर, भारतीय उच्चायोग साइप्रस और राज्य अध्यक्ष युवा अकाली दल परंबस सिंह बंटी रुमाना के लिए विशेष धन्यवाद किया।


