Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंजाब: सरकार ने शुरू की कश्मीरियों की मदद हेतु टोल फ्री नम्बर

पंजाब में रह रहे कश्मीरी लोगों विशेषकर छात्रों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने तथा इनकी किसी शिकायत पर तत्काल मदद करने के लिए सरकार ने पुलिस के 181 नम्बर पर टॉल फ्री हैल्प लाईन स्थापित की

पंजाब: सरकार ने शुरू की कश्मीरियों की मदद हेतु टोल फ्री नम्बर
X

चंडीगढ़। पंजाब में रह रहे कश्मीरी लोगों विशेषकर छात्रों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने तथा इनकी किसी शिकायत पर तत्काल मदद करने के राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आश्वासन के बाद सरकार ने पुलिस के 181 नम्बर पर टॉल फ्री हैल्प लाईन स्थापित की है।

राज्य पुलिस की एक अधिसूचना के अनुसार कोई भी कश्मीरी नागरिक, कारोबारी या छात्र जिसे राज्य में किसी भी तरह से तंग किया जा रहा है वह इस नम्बर पर फोन, 7696181181 पर वहाट्सअप, 0172-6626181 नम्बर पर फैक्स या हैल्पएट181पीपीएच.कॉम पर ईमेल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

इनके अलावा ये पुलिस मुख्यालय के मोबाईल नम्बर 94645-00004 या कार्यालय नम्बर 0172-2747767 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई होगी। राज्य सरकार ने ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) सुरजीत सिंह को नियुक्त किया है।

सरकार ने ये कदम उस स्थिति में उठाए हैं जब कश्मीर के पुलवामा में गत 14 फरवरी काे हुये आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवानों के शहीद होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों और कारोबारियों को कथित तौर पर परेशान किये जाने की घटनाएं सामने आई हैं।

उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के तत्काल बाद पंजाब समेत देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे कश्मीरियों विशेषकर छात्रों को परेशान किये जाने की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य में कश्मीरियों को पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा था कि कश्मीर देश का एक अभिन्न हिस्सा है तथा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित आतंवादियों द्वारा की गई वारदात के लिये कश्मीरियों को परेशान करना किसी भी तरह से उचित नहीं है। उन्होंने साथ ही चेतावनी भी दी कि ऐसी शिकायतों से निबटने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it