Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंजाब: मिशन तंदरुस्त कार्यक्रम के लिये 70 वैन रवाना

पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिये मिशन तंदरूस्त कार्यक्रम के तहत 70 आईईसी की (सूचना,शिक्षा ,संचार)वैनों को आज रवाना किया गया

पंजाब: मिशन तंदरुस्त कार्यक्रम के लिये 70 वैन रवाना
X

चंडीगढ़। पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिये मिशन तंदरूस्त कार्यक्रम के तहत 70 आईईसी की (सूचना,शिक्षा ,संचार)वैनों को आज रवाना किया गया।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के लिये वैनों रवाना किया ।इस प्रोग्राम के तहत राज्य के सभी117 विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा । मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा भी थे।

कैप्टन सिंह ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया करवाने की अपनी सरकार की कोशिशों पर ज़ोर देते हुये कहा कि इन सुविधाओं को कंडी और सीमा से लगे क्षेत्रों समेत ग्रामीण इलाकों के लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा ताकि कोई इलाज से वंचित न रहे ।

ये वैन राज्य के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी ज़रूरतों को पूरा करेंगी। इनमें से तेरह वैनें माझा क्षेत्र , चौदह दोआबा, 43 मालवा और 17 सीमा से लगे इलाकों में लगाई गई हैं। इन अत्याधुनिक वैनों में 42 ऐल.ई.टी टैलिविजऩ स्क्रीनें लगी हुई हैं। इनमें पब्लिक एड्रेस सिस्टम और ऐलीवेटिड प्लेटफार्म है।विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूकता पैदा करने वाली फिल्में भी दिखाई जाएंगी।

ये प्रोग्राम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के विभिन्न विंगों की मदद से शुरू की गई है जिनमें स्वास्थ्य सेवायें निदेशालय , आयुर्वेद, होम्योपैथी, पी.एच.सी और पी.एस.ए.सी.एस शामिल हैं। जि़ला परिवार कल्याण /हरेक जिले के वरिष्ठ मैडीकल अफ़सर स्तर के अधिकारी नोडल अफ़सर मनोनीत किये गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन गाड़ियों को संबंधित हलकों के विधायक झंडी देंगे और उपायुक्त नियमित तौर पर इसकी प्रगति का जायज़ा लेंगे। वे मैडीकल टीमों का मार्ग दर्शन भी करेंगे । हरेक वैन कम से कम 8 से 10 स्थानों पर जायेगी। हरेक जिले का अपना विस्तृत माईक्रो प्लान /रूट प्लान होगा।

इस अवसर पर सांसद एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव सह पंजाब हैल्थ सिस्टम निगम और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक अमित कुमार स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव बी. सरिनी वासन, ई.एस.आई.निदेशक डा. जग्पाल बस्सी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक डा. अवनीत कौर और पंजाब हैल्थ सिस्टम निगम के चेयरमैन अमरदीप सिंह चीमा उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it