पंजाब: गणतंत्र दिवस पर 13 फायरमैन होंगे सम्मानित
पंजाब सरकार भीषण आग लगने की दो घटनाओं में ड्यूटी के दौरान बेमिसाल सेवाएं देने वाले तेरह बहादुर फायरमैनों को कल गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करेगी

चंडीगढ़। पंजाब सरकार भीषण आग लगने की दो घटनाओं में ड्यूटी के दौरान बेमिसाल सेवाएं देने वाले तेरह बहादुर फायरमैनों को कल गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करेगी।
ज्ञातव्य है कि लुधियाना के सूफी चौक पर स्थित फैक्टरी में 20 नवंबर, 2017 को भीषण आग लगी थी और दूसरा हादसा 11 मई, 2017 को मैसर्ज मलका टैक्स्टाईल में हुआ।
यह जानकारी स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इन हादसों में बचे फायरमैनों और बलिदान देने वालों के परिवारों को सम्मानित करने के मौके पर आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये दी।
सिद्धू ने बताया कि बलिदान देने वाले नौ फ़ायरमैनों के परिवारों को सम्मानित किया न घटनाओं में बचने वाले चार फायरमैनों को भी सम्मानित किया गया। शहीद हुये सभी फ़ायरमैनों के परिवारों को 10 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी गई है।
उन्होंने कहा कि प्रैज़ीडैंट फायर सर्विस मैडल के बहादुरी पुरस्कार के लिए सभी तेरह फायरमैनों को कल सम्मानित किया जायेगा ।पंद्रह कर्मचारियों को यह सम्मान दिया जायेगा, उनमें से तेरह पंजाब से हैं।
श्री सिद्धू ने कहा कि इनके परिवारों को 5000 रुपए प्रति महीना वित्तीय सहायता दी जायेगी, जिस पर आय कर से छूट होगी और साथ ही एयर इंडिया के द्वारा यात्रा के दौरान 75 प्रतिशत छूट, हरेक परिवार के दो व्यक्तियों को मुफ़्त ए.सी. थ्री टायर रेलवे के पास और उनके बच्चों की शिक्षा के लिए पांच फीसदी आरक्षण दिया जायेगा।
मंत्री ने बताया कि हायड्रोलिक मशीनरी और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों की सुविधा मुहैया कराने के लिये 550 करोड़ रुपए की लागत के साथ फायर डायरेक्ट्रेट का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। निदेशालय में 270 पदों के लिये भर्ती की जायेगी । अमृतसर रेल दुर्घटना में घायल हुये 38 लोगों को कवर किया जायेगा।
इस मौके पर स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक करनेश शर्मा भी उपस्थित थे।


