पंजाब: कठुआ और उन्नाव कांड के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
पंजाब की औद्योगिक नगरी लुधियाना के कुछ जनवादी जनसंगठनों ने कठुआ तथा उन्नाव रेपकांड के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा पीड़ितों को जल्द न्याय की मांग की ।

लुधियाना। पंजाब की औद्योगिक नगरी लुधियाना के कुछ जनवादी जनसंगठनों ने कठुआ तथा उन्नाव रेपकांड के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा पीड़ितों को जल्द न्याय की मांग की।
संगठनों ने देश में महिलाओं के खिलाफ़ लगातार बढ़ते जा रहे घिनौने अपराधों के खिलाफ़ उपायुक्त को भारत सरकार के नाम माँग पत्र सौंपा संगठनों ने रोष व्यक्त करते हुए शहीद करतार सिंह सराभा पार्क, भाई बाला चौक से लघु सचिवालय तक पैदल मार्च भी किया।
उन्होंने कठुआ कांड के दोषियों को सख्त सजा दिये जाने तथा उन्नाव रेपकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप सेंगर की विधानसभा सदस्यता खारिज किये जाने की मांग करते हुये उपरोक्त मामलों में दोषियों को सरकारी मदद देने वालों को भी सख्त सजा दी जाए ।
संगठनों का कहना है कि केन्द्र तथा राज्य सरकारों के सुरक्षा के बड़े-बड़े दावों-वादों के बावजूद स्त्रियों की असुरक्षा लगातार बढ़ती जा रही है।
इन घटनाओं तक को आर.एस.एस., भाजपा व अन्य हिन्दुत्ववादी संगठनों द्वारा साम्प्रदायिक रंगत दी जा रही है।
उत्तर प्रदेश में विधायक कुलदीप सेंगर और उसके सहयोगी सामूहिक बलात्कार जैसे घिनौने अपराध को अंजाम देने के बाद भी आजाद घूमते रहे और पीड़िता और उसके परिवार को डराते-धमकाते रहे हैं ।
पीड़िता के पिता को जिस ढंग से पुलिस हिरासत में हत्या की गई उससे यह स्पष्ट है कि अपराधियों को सरकार, पुलिस, प्रशासन की सरपरस्ती हासिल है।
संगठनों ने स्त्रियों के खिलाफ़ लगातार बढ़ते जा रहे अपराधों, अपराधियों को सरकारी सरपरस्ती और अन्य जन मुद्दों पर जनता को संगठित संघर्ष के लिए आगे आने का आह्वान किया है।
प्रदर्शन में जमहूरी अधिकार सभा, बिगुल मज़दूर दस्ता, मोल्डर एण्ड स्टील वर्कर्ज यूनियन, मज़दूर अधिकार संघर्ष अभियान, सी.आई.टी.यू., एटक, सीटीयू पंजाब, जमहूरी किसान सभा, तर्कशील सोसाईटी, नौजवान भारत सभा, कारखाना मज़दूर यूनियन, टेक्सटाईल-हौज़री कामगार यूनियन, शहीद भगत सिंह नौजवान सभा, इंकलाबी केन्द्र पंजाब, रेलवे पेन्शनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन, लोक मंच पंजाब, पंजाब लोक सभ्याचारक मंच, लोक मोर्चा पंजाब, लोक एकता संगठन, इंकलाबी नौजवान विद्यार्थी मंच, मोल्डर एण्ड स्टील वर्कर्ज यूनियन आदि संगठन शामिल हुये ।


