पंजाब : सड़क हादसे में सात लोगों की मौत
पंजाब में मानसा जिले के भिखी कस्बे में आज एक ट्रक और इनोवा की टक्कर में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा नौ अन्य घायल हो गये
मानसा। पंजाब में मानसा जिले के भिखी कस्बे में आज एक ट्रक और इनोवा की टक्कर में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा नौ अन्य घायल हो गये।
मानसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमबीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इनोवा चालक अनिल कुमार ने आगे चल रही बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया और सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गये और इसमें सवार अनिल कुमार, उसके पिता प्रताप सिंह, माता विद्या देवी, साली आरती, भतीजा रितिक और एक अन्य रिश्तेदार हरि सिंह आैर उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घायलों में ट्रक का चालक और उसक क्लीनर भी शामिल है जिन्हें पहले मानसा सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से सात लोगों को गम्भीर अवस्था में फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
चंडीगढ़ से सटे मोहाली के नयागांव निवासी अनिल कुमार अपने परिवार के सदस्यों आैर अन्य लोगों के साथ राजस्थान के किसी धार्मिक स्थल की ओर जा रहे थे।


