पंजाब में कांग्रेस पर भारी पड़ सकती है बिजली की किल्लत
नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तैयार किया फार्मूला

पंजाब कांग्रेस इस समय मुश्किल में दिख रही है. मानसून की दस्तक के साथ ही पंजाब में बिजली की कमी को लेकर सरकार पर किसानों का गुस्सा निकलता दिख रहा है. तो पार्टी के कद्दावर नेता नवजोत सिंह सिद्धू सीएम अमरिंदर की परेशानी बने हुए हैं. जिस तरह से राहुल और प्रियंका गांधी से सिद्धू की अलग—अलग मुलाकात हुई और सिद्धू की प्रियंका गांधी के साथ मुस्कुराते हुए फोटो सामने आई. उससे साफ है कि सिद्धू को कांग्रेस वो देने को तैयार हो गई है जो वो चाहते हैं. इसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के सुर भी नरम पड़ते दिख रहे हैं.पंजाब में कैप्टन सरकार बेहद मुश्किल में फंसती दिख रही है. चुनावों से पहले पार्टी में कलह मची हुई है तो बिजली की किल्लत ने किसानों को नाराज कर दिया है. राज्य में जगह जगह किसानों ने जाम लगाए. किसानों का कहना है कि रोज 8—10 घंटे की बिजली कटौती ने उनके लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. विपक्ष भी सरकार को घेरने में लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जब पंजाब में अकाली दल की सरकार थी तो बिजली की कमी नहीं हुई लेकिन आज जब पूरे देश में बिजली का उत्पादन जरूरत से भी ज्यादा है तो पंजाब में बिजली की कमी हो गई है. और सरकार भी किसानों को ही दोष दे रही है. बिजली का मुद्दा चुनावों में भारी ना पड जाए इसे लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह सक्रिय हो गए हैं और जल्दी ही इसके समाधान के संकेत भी उन्होंने दिए हैं. सिर्फ बिजली ही चुनाव के समय कैप्टन की परेशानी नहीं बढ़ा रही. बल्कि अमरिंदर सिंह की मुश्किलें नवजोत सिंह सिद्धू ने भी बढ़ा रखी है. सिद्धू के रोज आने वाले बयान से पंजाब सरकार परेशान दिख रही है. लेकिन अब कैप्टन और सिद्धू के बीच दूरियां कम होती दिख रही है. दरअसल दिल्ली में राहुल और प्रियंका गांधी से सिद्धू की मुलाकात की खबरों के बीच कल कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपने समर्थकों को लंच पर बुलाया था. जिसमें 20 विधायक, 5 सांसद 30 जिलाध्यक्ष पहुंचे. इस दौरान कैप्टन ने अपने समर्थकों से कहा कि यदि कांग्रेस उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला ले चुकी है तो वो पार्टी हाईकमान की ओर से आने वाले हर आदेश को स्वीकार करेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर आलाकमान ने जो भी फॉर्मूला तैयार किया है, उसे पंजाब कांग्रेस के नेता हर हाल में मानेंगे. कैप्टन के संकेतों के बाद से सिद्धू के खिलाफ बयान देने वाले कई नेताओं के सुर बदल गए हैं. कैप्टन समर्थन नेताओं ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू भी पार्टी के बड़े चेहरे हैं और आलाकमान की ओर से उनको लेकर जो भी फैसला लिया जाएगा, वह सबको मंजूर होगा. दावा किया जा रहा है कि सिद्धू के साथ कैप्टन अमरिंदर जल्दी ही मीटिंग करने वाले हैं.


