गुरजीत सिंह के मुद्दे पर पंजाब विधानसभा की कार्यवाही 3 बार स्थगित
पंजाब विधानसभा की कार्यवाही किसानों के कर्ज माफी तथा बिजली मंत्री राणा गुरजीत सिंह के मुद्दे पर हुये भारी हंगामे तथा नारेबाजी के बीच तीन बार स्थगित करनी पड़ी
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा की कार्यवाही किसानों के कर्ज माफी तथा बिजली मंत्री राणा गुरजीत सिंह के मुद्दे पर हुये भारी हंगामे तथा नारेबाजी के बीच तीन बार स्थगित करनी पड़ी ।
लोक इंसाफ पार्टी के सिमरनजीत सिंह बैंस को नारेबाजी के दौरान आसन पर पेपर फेंकने के मामले में दो बार सदन से बाहर जाने के लिये कहा गया और बाद में सत्र की शेष अवधि के लिये निलंबित कर दिया। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी(आप) के सभी सदस्यों को सदन से बाहर जाने के लिये कहा गया।
प्रश्नकाल के दौरान अकाली दल भाजपा के सदस्य किसानों की कर्ज माफी के मुद्दे पर आसन के समीप इकट्ठे होकर नारेबाजी करने लगे । विधानसभा अध्यक्ष राणा के पी सिंह ने उन्हें अपना स्थान ग्रहण करने का आग्रह किया ,लेकिन वे नारेबाजी करते रहे ।
शोर शराबे के बीच कुछ भी सुनायी नहीं दिया और कार्यवाही में व्यवधान पड़ने के कारण अध्यक्ष को सदन की बैठक आधा घंटे के लिये स्थगित करनी पड़ी । अकाली भाजपा सदस्य नारेबाजी करते हुये सदन से बहिर्गमन कर गये ।
बैठक शुरू होते ही दोबारा प्रश्नकाल शुरू किया गया जिसमें अकाली गठबंधन अनुपस्थित रहा । शून्यकाल शुरू होने से पहले ही प्रतिपक्ष के नेता एचएस फूलका ने किसानों से संबंधित तथा खनन घोटाले पर बहस का समय देने की अनुमति को लेकर अध्यक्ष से आग्रह किया और कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दे पर बहस का समय दिये जाने का उन्हें विश्वास दिलाया जाये ताकि यह मजाक न बनकर रह जाये ।
विस अध्यक्ष ने फूलका कहा कि वह अपनी बात शून्यकाल में कर सकते हो तथा उनकी बात सुनी जायेगी।
शून्यकाल में अकालियों ने फिर नारेबाजी शुरू कर दी तथा अध्यक्ष से आग्रह किया कि वे पर्यटन एवं निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से गाली गलौच करने के लिये माफी मांगने को कहें ।
सिद्धू ने कहा, “ पंजाब लूटकर खा गये और कौम का बीज नाश कर दिया और अब भी शांति से नहीं बैठ सकते। ..मैंने तो कोई गाली दी नहीं जिसके लिये माफी मांगूं। ”
अकाली दल के नेता अजीत सिंह कोहाड ने कहा कि श्री सिद्धू ने गाली दी जिसके लिये वे माफी मांगें। उनके साथ अकाली सदस्य खड़े हो गये और सत्ता पक्ष की ओर से भी लगातार शोर शराबा तथा नारेबाजी होती रही ।


