पंजाब किंग्स ने दिया राजस्थान रॉयल्स को 220 रनों का लक्ष्य
नेहाल वढेरा (70) और शशांक सिंह (नाबाद 59) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 59वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया
जयपुर: नेहाल वढेरा (70) और शशांक सिंह (नाबाद 59) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 59वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब को पहला झटका तुषार देशपांड़े ने दूसरे ओवर में प्रियांश आर्य (नौ) को हेटमायर के हाथों कैच आउट कराकर दिया। अगले ही ओवर में वेना मफाका ने मिचेल ओवेन (शून्य) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। चौथे ओवर की पहली गेंद पर तुषार ने प्रभसिमरन सिंह 10 गेंदों में (21) रन को आउट कर पंजाब को तीसरा झटका दिया।
इसके बाद नेहाल वढेरा और कप्तान श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने पंजाब की पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर में रियान पराग ने श्रेयस अय्यर को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए 30 रन बनाये। पंजाब का पांचवां विकेट 16वें ओवर में नेहाल वढ़ेरा के रूप में गिरा। उन्हें आकाश मधवाल ने हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया।
नेहाल वढ़ेरा ने 37 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के लगाते हुए (70) रनों की पारी खेली। शशांक सिंह ने 30 गेंदों में तीन छक्के और पांच चौके लगाते हुए (नाबाद 59)रनों की पारी खेली। वहीं अजमतउल्लाह ओमरजई ने नौ गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (नाबाद 21) रन बनाये। पंजाब किंग्स ने मध्यम क्रम के बल्लेबाजों के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
राजस्थान रायल्स के लिए तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिये। रियान पराग, आकाश मघवाल और वेना मफाका ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।