मोहाली शहर को पंजाब सरकार ने तोहफ़ा दिया
पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी और स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आज यहाँ सैक्टर 63 में नये बनाए गए खेल परिसर का उद्घाटन

मोहाली। पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी और स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने आज यहाँ सैक्टर 63 में नये बनाए गए खेल परिसर का उद्घाटन किया।
होस्टल परिसर का उद्घाटन करने के बाद श्री सोढी ने पत्रकारों को बताया कि पंजाब स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्टस के परिसर में बना यह खेल परिसर दो हिस्सों में बंटा है।
ए ब्लॉक लडक़ों और बी ब्लॉक लड़कियों के लिए है। डेढ़ एकड़ जगह में 8.27 करोड़ रुपए की लागत से बने इस छह मंजिला होस्टल में कमरे और डोरमैटरी हॉल मिलाकर कुल 88 कमरे हैं और 425 खिलाडिय़ों के रहने की क्षमता है। यह होस्टल डेढ़ साल के समय में बना है ।
उन्होंने बताया कि इस होस्टल में हॉकी, एथलैटिक्स, मुक्केबाज़ी, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, जूडो, तैराकी, वेट लिफ्टिंग, जिम्नास्टिक, कुश्ती और टेबल टैनिस खेल विंगों के खिलाड़ी रहेंगे।
होस्टल कॉम्पलैक्स में खुले हवादार कमरों और साफ़ सुथरे मैस के अलावा टीवी रूम, स्टडी रूम और मनोरंजन के लिए अलग कमरा है।
होस्टल में ही पी आई एस के डायरैक्टर (प्रशासन) का कार्यालय कक्ष है।
उनके मुताबिक मोहाली शहर पंजाब के खेल का केन्द्र बन गया है और यहाँ हर खेल से सम्बन्धित बुनियादी ढांचा बनाया गया है।


