पंजाब सरकार ने रणजीत सिंह आयोग को राजनीति का अखाड़ा बनाया:कालिया
पंजाब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने मंगलवार को कहा कि पंजाब सरकार ने न्यायमूर्ति रणजीत सिंह (सेवानिवृत्त) आयोग की रिपोर्ट को शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ बदला लेने

जालंधर। पंजाब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने मंगलवार को कहा कि पंजाब सरकार ने न्यायमूर्ति रणजीत सिंह (सेवानिवृत्त) आयोग की रिपोर्ट को शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ बदला लेने के लिए राजनीतिक अखाड़ा बना दिया है।
कालिया ने कहा कि ज़ोरा सिंह आयोग ग्रंथ साहिब बेअदबी के मामले पर पहले ही अपनी रिपोर्ट दे चुका है, जिसे अकाली भाजपा सरकार ने नियुक्त किया था, तो दूसरा आयोग बनाने का कोई औचित्य नहीं रह जाता और कांग्रेस सरकार को चाहिए था कि ज़ोरा सिंह आयोग कि रिपोर्ट मंज़ूर कर लेती।
उल्लेखनीय है कि सरदार सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया है कि उसके पास वीडियो क्लिपिंग है जिसमें बलजीत सिंह दादूवाल की गाड़ी मुख्यमंत्री के निवास स्थान में 26 अगस्त को जाती दिखाई देती है। कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस सांठ गांठ से इन्कार करना नाकाफी है।
कालिया ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से आग्रह किया है कि बेअदबी के मामले का राजनीतिकरण करने की बजाये सरकार इस बात के लिए गहन चिंतन करे कि आगे से भविष्य में इस तरह कि घटनायें न हों और इसे रोकने के उपाए भी सोचे जाएं।


