Top
Begin typing your search above and press return to search.

पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत राफेल मुद्दे को लेकर भाजपा पर बरसे

 उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने राफेल मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा

पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत राफेल मुद्दे को लेकर भाजपा पर बरसे
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचे पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने राफेल मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने शीर्ष अदालत के सामने गलत तथ्य रखा, जिसे सही मानकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। केंद्र की भाजपा सरकार ने शीर्ष अदालत के साथ भी छल करने से बाज नहीं आती। राफेल को लेकर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत लखनऊ पहुंचे पंजाब के वित्तमंत्री गुरुवार को पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार मानती है कि इसमें किसी तरह का घोटाला नहीं हुआ है तो संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन कर पूरे मामले की जांच कराए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश का सबसे रक्षा घोटाला राफेल विमान खरीद है।

मनप्रीत सिंह ने कहा कि जिस विमान को कांग्रेस सरकार ने 560 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए निविदा आमंत्रित की थी, उसी विमान को भाजपा सरकार ने 1670 करोड़ रुपये में खरीदा है। सरकार को यह बताना चाहिए कि करीब तीन गुना महंगी कीमत पर जो विमान खरीदा गया है, उस विमान की गुणवत्ता, उपकरण आदि में क्या कोई बदलाव किया गया है?

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही रक्षा मंत्रालय द्वारा खरीदे जाने वाले विमानों के रखरखाव की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की होती थी, लेकिन इस बार, पहली बार केंद्र सरकार ने यह जिम्मेदारी मात्र 13 दिन पुरानी रिलायंस कंपनी को दी है। इससे राजकोष को करीब 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। केंद्र सरकार ने ऐसा क्यों किया, जनता को बताना चाहिए।

पंजाब के वित्तमंत्री ने जीएसटी और नोटबंदी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बिना तैयारी के किसी भी कानून को लागू करने का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। नकल करने का भी तरीका आना चाहिए। केंद्र सरकार ने आनन-फानन में व्यावहारिक दिक्कतों का अध्ययन किए बगैर ही जीएसटी कानून लागू कर दिया, यही वजह है कि अब तक करीब 1000 से अधिक बार इस कानून में संशोधन किया जा चुका है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it