पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द , दिल्ली लौटे मोदी
पीएम मोदी के तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद भी किसानों की नाराजगी जस की तस बनी हुई है

पीएम मोदी के तीनों कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद भी किसानों की नाराजगी जस की तस बनी हुई है...पंजाब के फिरोजपुर में पीएम मोदी को बिना रैली किए ही दिल्ली लौटना पड़ा. जिससे साफ है कि किसान अभी भी केंद्र सरकार से नाराज हैं. ..किसानों की इस नाराज़गी ने ये साफ कर दिया है कि पीएम मोदी के साथ-साथ बीजेपी के किसी भी केंद्रीय नेता को पंजाब में चुनाव प्रचार नहीं करने दिया जायेगा... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब के फिरोजपुर में रैली का जिस दिन ऐलान हुआ था. उसी दिन से इसके विरोध की तैयारियां शुरू हो गईं थीं.. पीएम के पहुंचने से पहले किसान मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने गुरदासपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया....बब्बरी मोड़ पर मौजूद किसानों ने कहा कि जब तक किसानों की मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक भाजपा की रैलियों का इसी तरह से विरोध होता रहेगा...किसानों ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका जाएगा... लगभग दो साल बाद पीएम पंजाब के दौरे पर जा रहे थे..यहां उन्होंने विकास की कुछ सौगात भी देनी थीं...लेकिन कृषि कानूनों की वापसी के बाद भी पंजाब के किसानों का गुस्सा शांत होता नजर नहीं आ रहा है... बीजेपी नेताओं को इस बात का एहसास होते ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने नाराज किसानों को मनाने की कोशिश भी की. उन्होंने किसान नेताओं की पीएम से मुलाकात कराने का वादा भी किया..लेकिन किसानों को मनाने में बीजेपी सफल नहीं हुई. बीजेपी अब इस पूरे मामले को लेकर पंजाब सरकार को ही दोषी ठहराने की कोशिश में जुट गई है


