पंजाब नहीं चाहता प्रवासी मजदूर वापस जाएं, पर जो जाएंगे उनका रेल किराया सरकार वहन करेगी : जाखड़
श्री जाखड़ ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि इस मुश्किल दौर में भारत सरकार ने मजदूरों की कोई मदद नहीं की है।

चंडीगढ़। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने आज कहा पंजाब सरकार नहीं चाहती कि प्रवासी मजदूर वापस जाएं क्योंकि पंजाब उनकी कर्मभूमि है और उनका प्रदेश की आर्थिकता में बड़ा योगदान है पर फिर भी जो प्रवासी मजदूर अपने घरों को जा रहे हैं, उनके रेल किराये का भुगतान पंजाब सरकार करेगी।
श्री जाखड़ ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि इस मुश्किल दौर में भारत सरकार ने मजदूरों की कोई मदद नहीं की है। उन्होंने कहा कि जब तक पंजाब में औद्योगिक इकाइयां नहीं चलती इन मजदूरों को केंद्र सरकार आर्थिक मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार यह अच्छी तरह जानती है कि अगर एक बार यह मजदूर वापस चले गए तो फैक्ट्रियों को जल्दी शुरू करना कठिन हो जाएगा, जिसका सीधा प्रभाव पंजाब की आर्थिकता पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर इस तथ्य को जानते हुए भी केंद्र सरकार इन मजदूरों की आर्थिक मदद नहीं कर रही है तो इससे नरेंद्र मोदी सरकार का पंजाब के प्रति भेदभावपूर्ण रवैया का ही पता चलता है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि अगर केंद्र सरकार भगोड़े साहूकारों का हजारों करोड़ का कर्ज माफ कर सकती है तो इन मजदूरों की दो-चार महीने मदद क्यों नहीं कर सकती। उन्होंने दावा किया कि पंजाब इन मजदूरों को भोजन दे रहा था और केंद्र सरकार की यह जिम्मेदारी बनती थी कि इनके बैंक खातों में कुछ नगदी रकम डालें ताकि ये यहां रह सके और जब फैक्ट्रियां खुले तो काम करना शुरू कर सकें।
श्री जाखड़ ने कहा कि मजदूरों को नि:शुल्क रेलयात्रा उपलब्ध न करवाने को लेकर केंद्र की निंदा की और कहा कि यह केंद्र सरकार के नैतिक दिवालियापन को प्रकट करता है।
श्री जाखड़ ने दोहराया कि प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि प्रवासी मजदूर वापस जाएं पर जो जाएंगे उनका रेल किराया सरकार वहन करेगी और वह करते हैं कि जो प्रवासी मजदूर आज जा रहे हैं वे हालात ठीक होते ही वापस आएंगे व प्रदेश की तरक्की में अपना सहयोग जारी रखेंगे।


