Begin typing your search above and press return to search.
पंजाब कांग्रेस विधायक चंडीगढ़ में अपने आवास से गिरफ्तार किया गया
पंजाब कांग्रेस के फायरब्रांड विधायक सुखपाल सिंह खैरा को गुरुवार को ड्रग्स मामले में उनके चंडीगढ़ स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस के फायरब्रांड विधायक सुखपाल सिंह खैरा को गुरुवार को ड्रग्स मामले में उनके चंडीगढ़ स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
पंजाब पुलिस ने अभी तक उनकी गिरफ्तारी और उन पर लगे आरोपों पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
खैरा फेसबुक पर लाइव हुए जब वो और पुलिसकर्मी छापेमारी को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं।
हालांकि, एक पुलिस अधिकारी को खैरा को यह कहते हुए देखा गया कि एनडीपीएस मामले में एक एसआईटी का गठन किया गया है, जिसके पास उनके खिलाफ ड्रग्स तस्करी के सबूत हैं।
इस पर खैरा को अधिकारी से यह कहते हुए सुना गया कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही एनडीपीएस मामले को रद्द कर चुका है। बाद में खैरा पुलिस उसे गिरफ्तार कर पंजाब के जलालाबाद ले गयी।
Next Story


