पंजाब : विधानसभा अध्यक्ष के.पी. सिंह ने कनाडा के रवैये पर सुषमा को लिखा पत्र
पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा के.पी. सिंह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर आप के दो विधायकों को कनाडा में प्रवेश से इंकार का मुद्दा उठाया है

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा के.पी. सिंह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर आप के दो विधायकों को कनाडा में प्रवेश से इंकार का मुद्दा उठाया है और इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने लिखा, "भारत और कनाडा के सभी विधायी निकाय कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन सीपीए की शाखाएं हैं और दोनों देशों के विधायी निकायों के सदस्य सीपीए के सदस्य हैं।"
उन्होंने कहा, "एक तरफ सीपीए की गतिविधियां बढ़ाने की कोशिश करते हैं और दूसरी तरफ हमारे विधायक या जनप्रतिनिधियों के साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है और उन्हें अपमानित किया जा रहा है।"
सिंह ने कहा कि जब जनप्रतिनिधियों ने ओट्टावा हवाईअड्डे पर अपनी पहचान बताई, तो कनाडाई प्रशासन को हरहाल में उन्हें सुविधाएं देनी चाहिए थी।
उन्होंने लिखा है, "मैं इस घटना का संज्ञान लेने और इस बारे में कनाडा सरकार के उचित अधिकारियों के साथ बात करने का आपसे अनुरोध करता हूं, ताकि हमारे देश के जनप्रतिनिधियों को भविष्य में इस तरह की अवांछित और अपमानजनक घटनाओं का सामना न करना पड़े।"
उल्लेखनीय है कि कनाडा में प्रवेश की अनुमति न मिलने पर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कुलतार सिंह संधवान और अमरजित सिंह संदोआ इस सप्ताह वापस घर लौट आए।


