पंजाब ने प्रवासियों को बिहार भेजने 59 और ट्रेनें मांगी
पंजाब सरकार ने बिहार के लिए 59 और स्पेशल ट्रेनों को भेजने की मांग की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यहां इस बारे में जानकारी दी

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने बिहार के लिए 59 और स्पेशल ट्रेनों को भेजने की मांग की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यहां इस बारे में जानकारी दी। मुख्य सचिव करण अवतार सिंह ने अपने बिहार के समकक्ष दीपक कुमार को इस संबंध में सरकार की सहमति को लेकर पत्र लिखा।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिदिन 12 ट्रेनों की मांग की गई थी और 59 ट्रेनों की विस्तृत सूची बिहार सरकार को सौंपी गई थी।
हालांकि बिहार के कई शहरों के लिए पंजाब से ट्रेनें चल रही हैं।
राज्य ने प्रवासी मजदूरों द्वारा उनके घर जाने की इच्छा जताने के बाद 59 और ट्रेनों का बंदोबस्त किया जा रहा है।
प्रवक्ता ने कहा ये ट्रेनें लुधियाना, जालंधर, मोहाली, अमृतसर, पटियाला से बिहार के बक्सर, सीतामढ़ी, पटना, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, किशनगंज, हाजीपुर, गया, बेतिया, दानापुर, सिवान और कटिहार जाएंगी।
राज्य द्वारा अबतक 2.5 लाख प्रवासी मजदूरों को 220 ट्रेनों से उनके घर भेजा जा चुका है।


