पराली जलाने की रोकथाम के लिए पंजाब ने मांगा पीएम मोदी से मुआवजा
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से धान की पराली नहीं जलाने के एवज़ में किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल का मुआवज़ा देने की मांग की

नयी दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से धान की पराली नहीं जलाने के एवज़ में किसानों को 100 रुपये प्रति क्विंटल का मुआवज़ा देने की मांग की।
प्रधानमंत्री आवास पर हुई मुलाकात में कैप्टन सिंह ने पीएम मोदी से कैश क्रेडिट लिमिट (सी.सी.एल.) के 31 हजार करोड़ रुपए के अंतर के निपटारे और गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व की तैयारियों में दख़ल देने का आग्रह किया।
Met Prime Minister @narendramodi ji to seek his personal intervention for support to prepare for celebrations of 550th Prakash Purab of Guru Nanak Dev ji. It’s a historic occasion & I’m hopeful of Centre’s full support. Also pressed for settlement of Rs 31,000 Cr CCL gap. pic.twitter.com/8cV4iEmvbk
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 18, 2018
कैप्टन सिंह ने पराली जलाने की समस्या की रोकथाम के लिए किसानों को फ़सल पर 100 रुपए प्रति क्विंटल मुआवज़ा देने के लिए ज़ोर डाला। उन्होेंने बताया कि राज्य सरकार के कदमों के बावजूद पराली जलाने की समस्या और भी गंभीर रूप ले सकती है। इसलिये इसे तत्काल हल करने की ज़रूरत है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ में अधिकारियों की नियुक्ति संबंधी 60:40 के अनुपात के साथ छेड़छाड़ नहीं करने बारे केंद्र सरकार के फ़ैसले के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद भी किया।
पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने श्री मोदी से अपील की कि साझी जि़म्मेदारी के सिद्धांत पर सी.सी.एल. के 31,000 करोड़ रुपए के अंतर के निपटारे के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय को गौर करने के लिए कहा जाये।
उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व की उचित तैयारियों के लिए अपेक्षित सहायता मुहैया कराने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय और राष्ट्रीय कार्य समिति को निर्देश जारी किया जाये।


