पंजाब : लुटेरा गिरोह के आठ लोग गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद
पंजाब में जालंधर की पुलिस (ग्रामीण) ने बैंक लूटने की तैयारी कर रहे एक लुटेरा गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया

जालंधर। पंजाब में जालंधर की पुलिस (ग्रामीण) ने बैंक लूटने की तैयारी कर रहे एक लुटेरा गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह माहल ने आज बताया कि थाना सीटी नकोदर की पुलिस ने बैंक को लूटने की योजनें बना रहे आठ लुटेरों को गिरफ़्तार कर उनके पास से दस जून को नकोदर के गुरू तेग बहादुर नगर से लूटे गए ढाई लाख रूपये तीन मोटरसाईकल और तेजधार हथियारों के साथ बरामद किया गया हैं।
श्री माहल ने बताया कि जानकारी मिली थी कि लुटेरों का एक गिरोह गुरू नानक नेशनल कालेज रोड नकोदर में एक खाली मकान में बैंक लूटने की योजना बना रहा है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त मकान से आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया।
लुटेरों की पहचान रवीन्द्र कुमार निवासी बल्ल हुकमी, सुखजीवन कुमार निवासी गाँव मीरपुर, शिवम् निवासी मोहल्ला टंडना नकोदर, जगजीवन कुमार निवासी पिंड मीरपुर, हरीश कुमार निवासी मोहल्ला कृष्ण नगर नकोदर, जतिन्दर वासी गाँव मंड्याला, हरदेव कुमार निवासी मोहल्ला अर्जुन नगर नकोदर और अमरजीत सिंह निवासी गाँव तलवंडी स्लैम के रूप में हुई है।


