Begin typing your search above and press return to search.
पंजाब : 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
पंजाब सरकार ने आज ग्यारह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से तबादले के आदेश जारी किए
चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने आज ग्यारह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के तुरंत प्रभाव से तबादले के आदेश जारी किए।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार हरदीप सिंह ढिल्लन को डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था), जसमिंदर सिंह को डीजीपी (आईवीसी), एम के तिवारी को डीजीपी (प्रशासन और एमडी पीपीएचसी का अतिरिक्त कार्यभार), रोहित चौधरी को एडीजीपी रेलवे, सहोता को एडीजीपी कारागार, संजीव कालरा को एडीजीपी वेल्फेयर, बी के बावा को एडीजीपी सह कमांडेंट जनरल होम गार्ड एवं निदेशक सिविल डिफेंस, गौरव यादव को एडीजीपी सुरक्षा, कुलदीप सिंह को एडीजीपी बटालियन, जालंधर, अनिता पुंज को आईजीपी ट्रेनिंग और पीपीए फिल्लौर का अतिरिक्त कार्यभार तथा राकेश अग्रवाल को आईजीपी मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाया गया है।
Next Story


