मध्यप्रदेश : भ्रष्टाचार पर सख़्ती की सज़ा, लोकायुक्त डीजी को हटाया
1998 बैंच के आईपीएस डीजी लोकायुक्त संगठन कैलाश मकवाना को हटा कर मध्य प्रदेश पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

गजेन्द्र इंगले
भोपाल: 1998 बैंच के आईपीएस डीजी लोकायुक्त संगठन कैलाश मकवाना को हटा कर मध्य प्रदेश पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं, मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) 1996 बैंच के आईपीएस अधिकारी योगेश चौधरी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन मध्य प्रदेश पदस्थ किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले 6 माह के कार्यकाल में ही मकवाना ने कई भ्रष्ट अधिकारियों की फ़ाइल खोल दी थीं। ठंडे बस्ते में पड़ी कई फाइलों को खोल उनकी जांच तेज हो गई थी। दो बड़े मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर मकवाना ने कई भ्रस्ट अधिकारियों की नींद उड़ा दी थी। पहले मामले में मंदसौर में उद्यानिकी विभाग में हुए भ्रस्टाचार के मामले में भारतीय वन सेवा अधिकारी सत्यानन्द, 15 अन्य अशिकारियों और गलत लाभ लेने वाली निजी फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। दूसरे मामले में ग्वालियर के दिग्गज भाजपा नेता तत्कालीन साडा अध्यक्ष राकेश जादौन व तत्कालीन सीईओ आईएएस तरुण भटनागर पर एफआईआर दर्ज की थी। ऐसा माना जा रहा है कि भ्रस्ट अधिकारियों के विरुद्ध मकवाना की जबरदस्त कार्यशैली ही उनके ट्रांसफर की वजह है।
ऐसी चर्चा भी राजधानी में खूब चल रही है कि लोकायुक्त जस्टिस एन के गुप्ता व कैलाश मकवाना के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। मकवाना ने सभी अधीनस्थों को मौखिक आदेश दिया था कि किसी भी शिकायत में भ्रस्टाचार पाए जाने पर बिना किसी परमिशन के आईपीसी के तहत कार्यवाही करें। इसके साथ ही मकवाना भ्रस्टाचार पर कार्यवाही बढाने के लिए लगातार शासन को पत्र लिखकर अधिक फोर्स व संसाधनों की मांग कर रहे थे। उनकी इस कार्यशैली से जब बड़े बड़े अधिकारी फंस रहे थे तो मध्यप्रदेश की छवि भी खराब हो रही थी।
इसके साथ ही गृह विभाग की तरफ से शुक्रवार को आदेश जारी किए गए जिसमें विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन मध्य प्रदेश अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद से 1990 बैंच के आईपीएस अधिकारी केटी वाईफे का ट्रांसफर कर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कोऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया। नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस महानरीक्षक 1998 बैंच के आईपीएस अधिकारी साजिद फरीद को पुलिस महानिरीक्षक विशेष सशस्त्र बल पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया गया है।


