पुणे हिंसा: जिग्नेश मेवानी और उमर खालिद के कार्यक्रम पर रोक, विरोध में उतरे छात्र
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मुंबई में दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के कार्यक्रम पर पुलिस ने रोक लगा दी

नई दिल्ली। पुणे के कोरेगांव में फैली जातीय हिंसा के बाद महाराष्ट्र पुलिस सर्तक हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवालों ने महाराष्ट्र सरकार को चारों तरफ से घेर दिया। अब सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मुंबई में दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के कार्यक्रम पर पुलिस ने रोक लगा दी।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सैकड़ों छात्र सभा स्थल पर जमा होने लगे और पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विरोध करने वाले छात्रों को हिरासत में ले लिया है। छात्रों का आरोप है कि उनका कार्यक्रम शांतिपूर्वक ढंग से होने जा रहा था लेकिन पुलिस बीच में आकर माहौल को खराब करने की कोशिश कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई पर छात्र वहां धरना प्रदर्शन करने बैठ गए जिनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
#Mumbai: Students gathered for Chhatra Bharati event outside Bhaidas Hall, being forcibly removed pic.twitter.com/eGT36BvQov
— ANI (@ANI) January 4, 2018
#Mumbai: Members of Chhatra Bharti stage protest outside Juhu Police Station after some members were detained by Police. They have been denied permission for their event at Bhaidas Hall, where Umar Khalid & Jignesh Mevani were also invited. pic.twitter.com/AGlxk0dc2O
— ANI (@ANI) January 4, 2018
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में फैली जातीय हिंसा को भड़काने के मामले मे दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद पर केस दर्ज है। इनके खिलाफ महाराष्ट्र के विश्राम बाग पुलिस स्टेशन में सेक्शन 153(A), 505 और 117 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
एक शिकायतकर्ता के मुताबिक, दोनों ने भड़काऊ भाषण दिए थे जिसके चलते कार्यक्रम के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ा और हिंसा हुई। इसके बाद राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने हिंसात्मक गतिविधियों को अंजाम दिया।


