पुणे वनडे: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है

पुणे। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
Captain @imVkohli wins the toss and elects to bowl first in the 3rd ODI against Windies at Pune.#INDvWI pic.twitter.com/OTBoRAak5y
— BCCI (@BCCI) October 27, 2018
भारतीय टीम ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैचों को जीतकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त ली है, दूसरा मैच ड्रॉ रहा था।
इस मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश में तीन बदलाव हुए हैं। उमेश यादव, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा वेस्टइंडीज टीम में भी इस मैच के लिए एक बदलाव किया गया है। अंतिम एकादश में फेबियन एलीन को देवेंद्र बिशू की जगह शामिल किया गया है। एलीन अपना पहला वनडे मैच खेलेंगे।
भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।
Three changes for #TeamIndia in the Playing XI.
— BCCI (@BCCI) October 27, 2018
LIVE - https://t.co/jHiHJWUgey #INDvWI pic.twitter.com/3RVJO4k9UK
IND XI: RG Sharma, S Dhawan, V Kohli, A Rayudu, R Pant, MS Dhoni, B Kumar, K Yadav, Y Chahal, J Bumrah, K Ahmed
— BCCI (@BCCI) October 27, 2018
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), कीरेन पॉवेल, चंद्रपाल हेमराज, शाई होप (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेर, मार्लन सैमुअल्स, रोवमैन पॉवेल, एश्ले नर्स, फेबियन एलीन, केमार रोच और ओबेड मेकॉय।


