पुलवामा आतंकी हमले पर दिए बयान के कारण 'द कपिल शर्मा शो से सिद्धू की छुट्टी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई 40 जवानों की शहादत पर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान उन्हें भारी पड़ गया

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई 40 जवानों की शहादत पर नवजोत सिंह सिद्धू का बयान उन्हें भारी पड़ गया है। सोनी टीवी ने उन्हें 'द कपिल शर्मा शो' से निकाल दिया गया है।
पूर्व क्रिकेटर-राजनेता सिद्धू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, ''क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है?' ये एक बेहद कायराना हमला था । मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं
उन्होंने कहा था कि इस तरह के लोगों (आतंकवादियों) का कोई देश, धर्म और जाति नहीं होती है। चंद लोगों की वजह से पूरे राष्ट्र (पाकिस्तान) को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। सिद्धू की इन टिप्पणियों पर लोगों में नाराजगी देखी गई और उन्हें कपिल शर्मा शो से बाहर करने की मांग होने लगी। अब दि कपिल शर्मा शो से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया।
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ। इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं । इस हादसे से पूरा देश सदमे में है। गौरतलब है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमलावर ने विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ जवानों की एक बस को टक्कर मार दी थी ।जिसके बाद बड़ा विस्फोट हुआ था।


