पुलवामा: मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का विदेशी आतंकी ढेर
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई एक भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक विदेशी आतंकवादी मारा गया
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई एक भीषण मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक विदेशी आतंकवादी मारा गया जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य आतंकवादी भाग निकलने में कामयाब रहे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले के संबूरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने कल देर रात एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबल जब इलाके की घेराबंदी कर रहे थे कि तभी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और एक विदेशी आतंकवादी को मार गिराया।
अंधेरे का फायदा उठाकर दो अन्य आतंकवादी वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया और आज तड़के यह अभियान समाप्त हो गया। इसके साथ ही इस माह के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ की विभिन्न घटनाओं में अब तक आठ आतंकवादी मारे गए हैं जबकि इस दौरान सेना का एक मेजर और एक जवान भी शहीद हुआ है।


