पुडुचेरी: गिर गई कांग्रेस-DMK की सरकार,सीएम नारायणसामी साबित नहीं कर पाए बहुमत
चुनाव को दो महीने से भी कम वक्त बचा है और पुडुचेरी की मौजूदा कांग्रेस की नारायणसामी सरकार गिर गई है

नई दिल्ली। पुडुचेरी में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आज सोमवार को पुडुचेरी विधानसभा में मुख्यमंत्री वी नारायणसामी बहुमत साबित नहीं कर पाए और इसी के साथ ही सरकार भी गिर गई हैं।
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के लिए बुरी खबर आई है। चुनाव को दो महीने से भी कम वक्त बचा है और पुडुचेरी की मौजूदा कांग्रेस की नारायणसामी सरकार गिर गई है।
विधायकों के लगातार दे रहे इस्तीफे के चलते सरकार की मुश्किलें बढ़ गई थी। जी हां 5 विधायकों के इस्तीफे के बाद से ही सरकार पर खतरा मंडरा रहा था।
गौरतलब है कि पहले कांग्रेस के 4 विधायकों इस्तीफा दे दिया था, वहीं रविवार को 5वें विधायक के तौर MLA के लक्ष्मी नारायणयन ने पार्टी का साथ छोड़ने का ऐलान किया था। कांग्रेस के साथ ही उसकी सहयोगी डीएमके के भी एक विधायक ने इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यहां सरकार अल्पमत में आ गई थी। विधायकों के इस्तीफा देने के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के विधायकों की संख्या घटकर 11 हो गई है, जबकि विपक्षी दलों के 14 विधायक हैं। अल्पमत में आई नारायणस्वामी सरकार के लिए आज का दिन फ्लोर टेस्ट के लिए निर्धारित किया गया था।
गौरतलब है कि आज सोमवार को पुडुचेरी विधानसभा में सरकार को बहुमत साबित करना था लेकिन फ्लोर टेस्ट पहले से ही सदन में वॉकआउट कर कांग्रेस ने साबित कर दिया वह बहुमत खो चुकी है। जी हां सदन में फ्लोर टेस्ट से पहले नारायणसामी लगभग स्वीकार कर चुके थे कि बहुमत विपक्ष के पास चला गया। इसके साथ ही कांग्रेस के विधायकों ने वॉकआउट कर दिया था। कांग्रेस के वॉकआउट के साथ ही स्पीकर ने ऐलान कर दिया कि सरकार अपना बहुमत साबित करने में असफल रही है।


