सर्वाजनिक करें अपने खाते: आप
आयकर विभाग के नोटिस पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मोर्चा संभाला

नई दिल्ली। आयकर विभाग के नोटिस पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एंव दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मोर्चा संभाला। सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट किया कि, आप का ऑफिस गैरकानूनी, चंदा गैरकानूनी, अब जनता केंद्र शासित भाजपा को गैरकानूनी करेगी, इंतजार कीजिए।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप ऐसी पार्टी है जो अपने चंदे का पूरा हिसाब व्यवस्थित करती है व चुनाव आयोग समेत जांच एजेंसियों को देती है। आयकर विभाग की यह कार्रवाई केंद्र में बैठी भाजपा के इशारे पर हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोग भाजपा को वोट ना दें की अपील की तो आयकर विभाग का नोटिस पार्टी को भेज दिया। भाजपा इस देश के आम आदमी की मेहनत की कमाई को अवैध ठहराते हुए उसकी आवाज को दबाना चाहती है।
चंदे को लेकर आप ने दी भाजपा-कांग्रेस को चुनौती उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने खुद माना कि उसका 87 प्रतिशत चंदा अज्ञात स्रोंतों से आता है और भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को विदेशों से अवैध चंदे के मामले में हाईकोर्ट ने दोषी पाया था और चुनाव आयोग को इन पार्टियों पर कार्रवाई करने की सिफारिश की थी लेकिन देश की वर्तमान मोदी सरकार ने रैट्रोस्पैक्टिव इफैक्ट के साथ कानून को बदल दिया और अपनी धांधली को छुपा लिया।
आम आदमी पार्टी अपने दानदाता को सार्वजनिक करता है और दूसरी पार्टियों को हम चुनौती देते हैं कि अगर उनमें हिम्मत है तो अपने खातों की जानकारी जनता के सामने रखें। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस जैसी पार्टियां करोड़ों रुपए अडानी, अंबानी जैसे उद्योगपतियों से और अज्ञात स्रोतों से लेती है और उनके खिलाफ कुछ नहीं होता।


