लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर ने लोगों से अपिल की घने कोहरे मेंं वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं
हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों तथा अन्य लिंक रोड पर वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं

चंडीगढ़।हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे घने कोहरे के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों तथा अन्य लिंक रोड पर वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं और सडक़ों पर लगाए गए केटआई, रिफ्लेक्टरस, खतरनाक मोड़ों पर आयरन बार तथा अन्य संकेतकों पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करे।
आज यहां जारी एक बयान में राव नरबीर ने कहा कि ऐसे मौसम में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं में जान-माल का नुकसान तो होता ही है और कई बार पीडि़त परिवारों के सामने सामाजिक तथा आर्थिक संकट खड़ा होता है।सावधानी बरतने से ऐसे सकंटों से बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां लोक निर्माण विभाग की ओर से पूरे वर्ष के दौरान किए जाने वाले कार्यों की अग्रिम कार्य योजना तैयार की गई है।
हरपथ हरियाणा एप पर कोई भी व्यक्ति खराब सडक़ की जानकारी विभाग को दे सकता है जिस पर 96 घंटों के अन्दर-अन्दर कार्यवाही की जाएगी।
उनके अनुसार राज्य के अन्य मुख्य सडक़ मार्गों पर आवश्यकतानुसार आरओबी/आरयूबी पुलों का निर्माण प्राथमिकता आधार पर करवाया जाएगा और पूरे प्रदेश में कही भी इस कार्य को अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा।


