Top
Begin typing your search above and press return to search.

जनता का विश्वास हमारे साथ : जोगी

बीजेपी और कांग्रेस मिशन 2018 को लेकर अभियान अभी शुरू कर रहे हैं

जनता का विश्वास हमारे साथ : जोगी
X

राजनांदगांव । बीजेपी और कांग्रेस मिशन 2018 को लेकर अभियान अभी शुरू कर रहे हैं। दूसरी तरफ प्रदेश का तीसरा मोर्चा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) विधानसभा की 90 सीटों में से 30 के लिए उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर चुका है। राजनांदगांव दौरे पर आए जकांछ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा कि 30 सितंबर तक 30 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में जकांछ की कितनी तैयारी है।

हालांकि ये साफ नहीं किया कि प्रदेश में किस तरफ सूची जारी की जाएगी, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि 2018 में प्रदेश में जोगी की सरकार बनेगी, जो किसानों के हित में काम करेगी। इधर तकरीबन सालभर पहले उम्मीदवारों की घोषणा पर यह साफ है कि उन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच जाने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वहीं किसी तरह की अंतर्कलह हो तो डेमेज कंट्रोल के लिए भी मौका मिलेगा। प्रदेश में ऐसा पहली बार होगाए जैसा की जोगी कह रहे हैं कि वे सितंबर में ही प्रत्याशियों का ऐलान कर देंगे।

श्री जोगी ने कहा कि हिंदुस्तान में वे अकेले नेता हैं, जिन्होंने पार्टी की घोषणाओं का शपथ-पत्र कोर्ट में दिया है। किसी नेता में दम है तो यह ऐसा करके दिखाए। शपथ पत्र देने का मतलब है कि कोई भी सीधे कोर्ट की शरण में जा सकता है।

मिशन 2018 का आगाज

तुमड़ीबोड़ में किसान महापंचायत में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने राज्य सरकार की वादा-खिलाफी और उसकी नीतियों को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाली। चुनाव के समय दूसरी पार्टियों से आने वाले नेताओं को टिकट दी जाएगी। इस सवाल पर जोगी ने कहा कि जो अभी हमारे साथ हैं, उन्हें ही विधानसभा में मौका दिया जाएगा। चुनाव के ऐन मौके पर आने वालों को टिकट नहीं दी जाएगी। जोगी ने साफ कर दिया कि रूट (जमीनी) कार्यकर्ताओं के लोगों को टिकट दी जाएगी न कि अवसरवादी पैराशूट से आने वाले नेताओं को।

अब किसानों और जनता की सरकार बनेगी : भाटिया

कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष सरदार जरनैल सिंह भाटिया ने भी संबोधित करते हुए आगामी चुनाव में जोगी सरकार बनाने का आह्वान किया। श्री भाटिया ने कहा कि अब किसानों और जनता की सरकार बनेगी। श्री भाटिया ने रमन सिंह और उसके पुत्र अभिषेक सिंह पर विदेशी बैंक में हजारों करोड़ रूपये जमा करने का आरोप भी लगाया और ऐसी भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फंेकने की अपील जनता से की।

तुमड़ीबोड़ के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जरनैल सिंह भाटिया, शहर अध्यक्ष मेहुल मारू, प्रकाश देशलहरा, विजय बहादुर सिंह, विष्णु लोधी, महेंद्र साहू, कुबेर वैष्णव, रोहित यादव व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it