कांग्रेस को जनता बता रही उम्मीदवार का नाम
मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस में उम्मीदवारी को लेकर कयास बाजी जारी है

भोपाल। मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस में उम्मीदवारी को लेकर कयास बाजी जारी है। उम्मीदवारी को लेकर सर्वे कराए जाने की बातें सामने आ रही है मगर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के पास जनता के बीच से उम्मीदवारों के नाम आ रहे हैं।
राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच कशमकश जारी है इसकी वजह भी है, क्योंकि दोनों ही राजनीतिक दल यह मानकर चल रहे हैं कि यह चुनाव उनके लिए आसान नहीं है। यही कारण है कि दोनों राजनीतिक दल उम्मीदवार के चयन से लेकर जमीनी रिपोर्ट जुटाने के मामले में भी पीछे नहीं है।
कांग्रेस मंे उम्मीदवारी चयन को लेकर लंबे अरसे से इस बात की चर्चा है कि प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ सर्वे करा रहे हैं, मगर इन चर्चाओं को बार-बार कांग्रेस की ओर से खारिज किया जाता है। प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने अनौपचारिक चर्चा के दौरान यह स्वीकार किया है कि उनके पास जनता के बीच से उम्मीदवारों के नाम आ रहे हैं और उसे वे गंभीरता से ले रहे हैं।
कमलनाथ भोपाल में जब रहते हैं तो अपने आवास पर दो सौ से ढाई सौ लोगों से नियमित तौर पर मुलाकात करते हैं। इस दौरान उनकी क्षेत्र से लेकर उम्मीदवार के नाम तक पर चर्चा होती है वही आने वाले लोग अपनी समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराते हैं।
कमलनाथ पूरी तरह आत्मविश्वास से लवरेज हैं और उन्हें भरोसा है कि अगला चुनाव कांग्रेस के लिए फायदेमंद रहेगा। वह कहते हैं कि जहां भी वे जा रहे हैं उन्हें इस बात का एहसास हो रहा है कि राज्य की जनता में भाजपा की सरकार के खिलाफ नाराजगी है, इतना ही नहीं जब वे लोगों से मिलते हैं तो कई बार मिलने वाले लोग उन्हें कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार का नाम तक बता देते हैं। वह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब कई विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे तो उन्होंने इस बात को महसूस भी किया है कि जनता खुद उम्मीदवार का नाम बता रही है।


