अन्ना हजारे की जनसभा को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क
क्राइम फ्री इंडिया फोर्स की टीम ने 11 फरवरी को दादरी में होने वाली जनसभा को लेकर दनकौर ब्लॉक के दर्जनों गांवों में जाकर सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की

ग्रेटर नोएडा। क्राइम फ्री इंडिया फोर्स की टीम ने 11 फरवरी को दादरी में होने वाली जनसभा को लेकर दनकौर ब्लॉक के दर्जनों गांवों में जाकर सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।
इस बीच संगठन के सभी कार्यकर्ता विभिन्न गावों जिसमें लुक्सर, नवादा, राजपुर, इ िलयाका, पिपलका, बागपुर, नियाना, सलेमपुर समेत विभिन्न गांवों के लोगों से मुलाकात की। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यछ पहलवान अमित भाटी ने कहा कि अन्ना हजारे जैसे समाजसेवी का मार्गदर्शन पाना हमारे लिए गर्व की बात है और उन्होंने समाज के लिए जो कार्य किए है वो अतुलनीय है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष विकास नागर ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा और समाज हित में कार्य करने के लिए लोगों से अपील की। इस मौके पर बालकिशन प्रधान,अरविन्द नागर, सुरेंद्र लोहिया,चतर सिंह, अनुज, अंकित, मनीष, मोहित भाटी समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।


