जौनपुर में बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त
लगभग समूचे उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के चलते जौनपुर जिले में जनजीवन खासा प्रभावित हुआ

जौनपुर । लगभग समूचे उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के चलते जौनपुर जिले में जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों कच्चे मकान जमीदोज हो गये है। हजारों बीघा कृषि योग्य भूमि जलमग्न है जबकि शहर में कई इलाके टापू की शक्ल में तब्दील हो गये है। वर्षाजनित हादसों में एक बालक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस के अनुसार जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते शुक्रवार की शाम गोडिला गांव निवासी रामनारायण का मकान बारिश के कारण गिर गया जिसमें उनका चार वर्षीय पुत्र सिद्धांत गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन बच्चे को राजकीय चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
गुरुवार रात से लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन पंगु हो गया है। जलजमाव के कारण आवागमन ठप हो गया है और बिजली व्यवस्था भी ध्वस्त हो गयी है। लोग घरों में कैद हो गये है और रोज कमाने खाने वाले गरीबों और कमजोर वर्ग के लोगों के समक्ष कठिनाइयों का दौर शुरू हो गया है।
कमजोर और जर्जर मकानों में रहने वालों की नींद हराम हो गयी है।भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने शनिवार तक कक्षा 12 तक के विद्यालय बंद करने का आदेश दिया है।बारिश में सुइथाकला विकासखण्ड स्थित जहीरूद्दीनपुर गांव निवासी खरभान, राजाराम, संजय और टिल्ठू का कच्चा मकान मकान गिर गया और घर के अंदर रखी हजारों की गृहस्थी दबकर नष्ट हो गई। घर गिरने के बाद परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने पर विवश हैं। सूचना के बाद भी जांच के लिए राजस्व टीम नहीं पहुंची।


