स्वच्छ भारत से जनस्वास्थ्य के मुद्दे हल हो सकते हैं : प्रभु
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि सरकार के 'स्वच्छ भारत' या 'क्लीन इंडिया' की पहल से जन स्वास्थ्य के मुद्दों के हल के साथ देश में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को कहा कि सरकार के 'स्वच्छ भारत' या 'क्लीन इंडिया' की पहल से जन स्वास्थ्य के मुद्दों के हल के साथ देश में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है। उद्योग प्रकोष्ठ फिक्की-आईएससी स्वच्छता सम्मेलन में मंत्री ने मिट्टी की उर्वरता सुधारने की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जमीन की सुरक्षा खाद्य सुरक्षा का महत्वपूर्ण अवयव है।
उन्होंने कहा, "स्वच्छ भारत देश के लिए बड़ा बदलाव का कारक हो सकता है। इसमें आर्थिक वृद्धि को बढ़ाने की बड़ी क्षमता है।"
उन्होंने कहा, "एक बार इस अभियान की सफल हो जाने पर आर्थिक विकास होगा क्योंकि स्वच्छता के मुद्दे से निपटा जा सकेगा, जिससे जन स्वास्थ्य के मुद्दे पर ध्यान दिया जा सकेगा, जो आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगा।"
उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि स्वच्छ भारत अभियान से कई मुद्दों से निपटा जा सकता है। हम जन स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को हल कर सकते हैं..इससे तेजी से बढ़ रहे पर्यटन के क्षेत्र को भी स्वच्छ भारत से फायदा पहुंचेगा।"
उन्होंने कहा, "स्वच्छता एक ऐसी चीज है जिसमें सिर्फ सरकार के ही नहीं बल्कि सभी के प्रयासों की जरूरत होती है। सरकार सिर्फ प्रेरणा, सुविधा और सहायता दे सकती है, बिना खुद से प्रेरित हुए बगैर हम इसे नहीं कर सकते।"
इस मौके पर प्रभु ने 'बिजनेस ऑफ चेंज-थिंकिंग बियांड शिटपोट्स एंड एक्कोलेड्स' शीर्षक से सर्वोत्तम प्रथाओं का एक संग्रह जारी किया।


