Begin typing your search above and press return to search.
नशा के खिलाफ जन जागरुकता रैली निकाली गई
उत्तर प्रदेश के मद्य निषेध विभाग द्वारा नशे से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खराब प्रभावों के प्रति जन जागरुकता पैदा करने के लिए आज यहां एक रैली निकाली गई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मद्य निषेध विभाग द्वारा नशे से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खराब प्रभावों के प्रति जन जागरुकता पैदा करने के लिए आज यहां एक रैली निकाली गई।
यह रैली आगामी 26 जून को मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ विरोधी दिवस के सिलसिले में निकाली गई थी।
क्षेत्रीय मद्य निषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी आर0एल0 राजवंशी ने बताया कि रैली अशोक मार्ग स्थित कार्यालय से शुरु होकर यहां जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर जाकर समाप्त हुई।
रैली को राज्य मद्य निषेध अधिकारी, श्रीमती सरोज कुमारी द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।इस रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और युवक-युवतियों ने भाग लिया।
रैली के दौरान प्रचार साहित्य वितरण, नुक्कड़ नाटक, जादू के कार्यक्रम तथा फिल्म प्रदर्शन के माध्यम से लोगों में नशा उन्मूलन के प्रति जागरुकता पैदा की गई।
Next Story


