छात्र-छात्राओं को दी जा रही पीएसपी की नि:शुल्क कोचिंग
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्मालय महासमुंद में नि:शुल्क पीएससी कोचिंग संचालित किया जा रहा है

महासमुंद। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्मालय महासमुंद में नि:शुल्क पीएससी कोचिंग संचालित किया जा रहा है। प्रत्येक शनिवार को पूर्वान्ह 11 से दोपहर 1 बजे तक विद्मार्थियों को प्राध्यापकों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है। अन्विति भारतीय द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं में मानसिक योग्यता की तैयारी के लिए जानकारी दी गई।
विद्मार्थी अभ्यास द्वारा इस तरह के प्रश्नों को कम समय में कैसे हल करे की जानकारी विद्मार्थियों को दी गई। वर्तमान समय में परीक्षार्थियों के मानसिक बुध्दि स्तर को परखने के लिए इस तरह के प्रश्न सभी परीक्षाओं में पूछे जा रहे हंै। हिन्दी की सहायक प्राध्यापक एवं कोचिंग की सहसंयोजक डॉ दुर्गावती भारतीय द्वारा विद्मार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 300 पुस्तकों का सेट महाविद्मालय के प्राचार्य डॉ एके खरे एवं संयोजक डॉ$ रीता पाण्डेय को दान स्वरुप दिया गया।
इन पुस्तकों का उपयोग कर विद्मार्थी सामान्य ज्ञान के साथ ही भाषा की दक्षता में वृद्धि कर सकता है। प्राचार्य डॉ एके खरे ने इस दान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुस्तक दान सबसे ब$डा दान है। विद्मार्थियों को इसका लाभ उठाकर प्रतियोगी परीक्षाओं में महाविद्मालय का नाम रोशन करना चाहिए।


