Begin typing your search above and press return to search.
पीएसएलवी का मिशन-50, नौ सैटेलाइट का सफल प्रक्षेपण
पीएसएलवी ने एक बार फिर उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरते हुए अपनी 26 साल के सफर में एक और इतिहास रचा है।

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की सबसे भरोसेमंद सैटेलाइट पीएसएलवी ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से बुधवार को अपने 50वें मिशन में पीएसएलवी सी48 समेत नौ सेटेलाइट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर इतिहास रच दिया।
पीएसएलवी ने एक बार फिर उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरते हुए अपनी 26 साल के सफर में एक और इतिहास रचा है।
इसरो ने पीएसएलवी की मदद से आरआईएसएटी -2 बीआर 1 रडार सैटेलाइट समेत नौ विदेशी सैटेलाइटों को अंतरिक्ष की कक्ष में सफलतापूर्वक लांच किया। इसी के साथ ही विदेशी सैटेलाइटों के लांचिंग संख्या अब 319 हो गयी है जो एक नया रिकॉर्ड है।
Next Story


