गरीब-बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता : मांझी
बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता इनदिनों गरीब संपर्क यात्रा पर निकले हैं

जहानाबाद। बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता इनदिनों गरीब संपर्क यात्रा पर निकले हैं।
यात्रा के चौथे दिन बुधवार को जहानाबाद के घोसी क्षेत्र पहुंचे एससी-एसटी कल्याण मंत्री और हम (सेक्यूलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार मांझी ने कहा कि गरीब-बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है। युवाओं को स्वाबलंबन से जोड़ना होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को अपने राज्य में काम मिले और उनका पलायन रुके इसी मकसद को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।
जहानाबाद जिले के घोसी समेत विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित नुक्कड़ और जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है।
यात्रा के चौथे दिन यात्रा की शुरूआत मखदुमपुर से हुई। उसके बाद सैदपुर, घोसी, बन्धुगंज और अरवल मोड़ पर नुक्कड़ सभा और जनसभाओं का आयोजन किया गया।
इन सभाओं में मांझी का पूरा जोर युवाओं को रोजगार दिलाने पर रहा। उन्होंने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है। खासकर दलित समाज के लोगों में बेरोजगारी और बढ़ी है। उन्हें जितना आरक्षण की आवश्यकता है उतना मिल भी नहीं रहा है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि हम सभी मंच पर इस मुद्दे को उठाएगा।
मांझी ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि नवादा से शुरू हुई गरीब संपर्क यात्रा को हर जगह समर्थन मिल रहा है। हजारों लोग शामिल हो रहे हैं। उन्होंने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकतार्ओं और घोसी की जनता को धन्यवाद दिया।
जनसभा में हम सेक्युलर के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण, राजेश निराला सहित कई नेता मौजूद रहे।


