Begin typing your search above and press return to search.
जर्मनी में कोरोना वायरस के खिलाफ उपायों के विरोध में प्रदर्शन
जर्मन सरकार की ओर से कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ किए गए उपायों के विरोध में राजधानी बर्लिन में लगभग 17,000 लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया

बर्लिन। जर्मन सरकार की ओर से कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ किए गए उपायों के विरोध में राजधानी बर्लिन में लगभग 17,000 लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया।
यह आयोजन स्टटगार्ट के क्वर्डेनकेन 711 पहल समूह की ओर से आयोजित किया गया था क्योंकि इनका मानना है कि महामारी का अंत हो चुका है। इसके एक आयोजक ने इसे ‘स्वतंत्रता का दिन’ करार दिया। यह आयोजन मूल रूप से केवल 1,000 लोगों के लिए बनाई गई थी।
बर्लिन पुलिस के अनुसार अधिकारियों ने प्रतिभागियों को आवश्यक स्वास्थ्य सावधानियों का पालन करने के लिए कहा लेकिन उनके अनुरोधों को अनदेखा कर दिया गया। पुलिस ने स्थिति का बेहतर सर्वेक्षण करने के लिए एक हेलीकॉप्टर तैनात किया था।
गौरतलब है कि जर्मनी में कोरोना से अब तक 2,08,698 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 9141 लोगों की मौत हो चुकी है।
Next Story


