नक्सलियों के खिलाफ निकाली गई विरोध प्रदर्शन रैली
नक्सलियों द्वारा 4 ग्रामीण आदिवासियों की हत्या कर दी गई जिसके विरोध में राजनांदगांव शहर में सभी स्कूल, कालेज एवं एनसीसी के करीब बच्चों द्वारा नक्सलियों के कुकृत्य के विरोध में प्रदर्शन रैली निकाली गई

राजनांदगांव। विगत 1 माह में नक्सलियों द्वारा 4 ग्रामीण आदिवासियों की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध में राजनांदगांव शहर में शहर के लगभग सभी स्कूल, कालेज एवं एनसीसी के करीब 1000 बच्चों द्वारा नक्सलियों के कुकृत्य के विरोध में प्रदर्शन रैली निकाली गई। यह रैली म्यूनिस्पल स्कूल से जयस्तंभ चौक तक निकाली गई।
ज्ञात हो कि नक्सलियों के इस तरह के कृत्यों के चलले जनता में उनके प्रति काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है, जिले में जगह-जगह पर इस प्रकार के विरोध रैलियों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में राजनांदगांव के स्कूली बच्चों द्वारा रैली के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया गया। शहर में विरोध प्रदर्शन रैली के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं थाना कोतवाली, थाना प्रभारी बसंतपुर, थाना प्रभारी चिखली एवं जिला पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी रैली में उपस्थित बच्चों के सुरक्षार्थ उपस्थित रहें। रैली में शामिल बच्चों एवं पुलिस अधिकारियों व स्कूल, कालेज के शिक्षकगण द्वारा जयस्तंभ चौक पहुंचकर शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।


