नोएडा में सरकारी अस्पताल का नाम बदलने को लेकर दलित समाज का हंगामा
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा के सरकारी अस्पताल का नाम बदले जाने के खिलाफ दलित समाज के लोगों ने देर रात अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा के सरकारी अस्पताल का नाम बदले जाने के खिलाफ दलित समाज के लोगों ने देर रात अस्पताल में जमकर उत्पात मचाया। विरोध कर रहे लाेगों ने अस्पताल के गेट पर लगा बोर्ड क्षतिग्रस्त कर तोड़फोड़ करने का प्रयास किया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और किसी तरह मामले को शांत किया हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही उत्पात कर रहे लोग मौके से फरार हो चुके थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल का बहुजन समाज पार्टी के शासन काल में कायाकल्प किया गया था। इसी दौरान अस्पताल का नाम बदलकर डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल कर दिया गया।
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पिछले सप्ताह अस्पताल का नाम अचानक बदल दिया गया। अस्पताल का नाम बदले जाने को लेकर दलित समाज और बसपा से जुड़े कुछ लोगों ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए विरोध शुरू कर दिया। इतना ही नहीं इस मामले में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया गया।
गुरुवार की देर रात इसी विरोध के चलते दलित समाज से जुड़े कई लोग जिला अस्पताल पर पहुंच गए और उन्होंने अस्पताल के गेट पर लगे बोर्ड का विद्युत कनेक्शन ध्वस्त करते हुए बोर्ड को खराब कर दिया।
अस्पताल के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने विरोध कर रहे लोगों को पकड़ने का प्रयास किया, तो वे उन्हें धक्का देकर भाग गए। अस्पताल के ईएमओ अभिषेक त्रिपाठी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि ईएमओ की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।


