नए किसान कानून के खिलाफ जम्मू में प्रदर्शन, ट्रांसपोर्ट ठप
जम्मू में मंगलवार को नए किसान कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान लोग सड़कों पर उतर आए और भारत बंद के दौरान व्यावसायिक वाहन सड़कों से नदारद रहे

जम्मू । जम्मू में मंगलवार को नए किसान कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान लोग सड़कों पर उतर आए और भारत बंद के दौरान व्यावसायिक वाहन सड़कों से नदारद रहे।
जम्मू कश्मीर ट्रांस्पोटर्स ने सोमवार को तीन नए किसान कानून के विरोध में भारत बंद आह्वान में अपना समर्थन का एलान किया था। प्रदशर्नकारी हालांकि कई स्थानों पर सड़कों के बीचोंबीच बैठ गए और नारेबाजी करते नजर आए।
डिगियाना क्षेत्र के पास सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को ‘कीर्तन’ और धर्माेपदेशों के साथ मार्गों को अवरुद्ध किया। प्रदर्शनकारी किसान विरोधी कानून को रद्द करने की मांग करते हुए सरकार खिलाफ तख्तियां, बोर्ड और बैनरों को भी पकड़े हुए दिखाई दिए। राजमार्ग में निजी वाहनों को लम्बा जाम लगा रहा।
इस दौरान कई स्थानों पर किसानों के समर्थन में सरकार विरोधी नारे, प्रदर्शन और रैलियां निकाली गयी। ऑल् जम्मू कश्मीर ट्रांस्पोटर्स एसोसिएशन द्वारा किसानों के समर्थन में बंद के आह्वान से सड़कों पर वाणिज्यिक वाहन नदारद रहे।
प्रदर्शन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जम्मू शहर में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया।


