जीएसटी को लेकर अजमेर में विरोध प्रदर्शन
राजस्थान कपड़ा व्यापार महासंघ एवं जीएसटी संघर्ष समिति की ओर से कपड़े पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने के विरोध में कपड़ा व्यवसायियों ने आज अजमेर के नया बाजार चौपड़ पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया

अजमेर। राजस्थान कपड़ा व्यापार महासंघ एवं जीएसटी संघर्ष समिति की ओर से कपड़े पर पांच प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर लगाने के विरोध में कपड़ा व्यवसायियों ने आज अजमेर के नया बाजार चौपड़ पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली का पूतला फूंककर आक्रोश का इजहार किया।
अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा ने इस मौके पर कहा कि पहले मोदी सरकार ने नोटबंदी कर व्यापारियों को संकट में ला दिया और अब जीएसटी के जरिए व्यापार का सत्यानाश कर दिया।
उन्होंने कहा कि कपड़े पर टैक्स लगाने का मतलब कफन पर टैक्स लगाना है क्योकि कफन भी कपड़े से ही तैयार होता है।
उन्होंने इस पांच प्रतिशत टैक्स को वापस लेने की मांग की। इस प्रदर्शन में शहर के सभी कपड़ा व्यवसायी मौजूद थें।
जीएसटी दरों में कमी की मांग को लेकर किशनगढ़ मार्बल मण्डी में भी व्यापार ठप्प रहा।
व्यापारियों के कल राज्य के जालोर में हुई संयुक्त बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार ग्रेनाइट एवं मार्बल व्यापारी जीएसटी दरों में कमी के बाद ही व्यापार करेंगें। व्यापारियों का विरोध मार्बल पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने को लेकर है।


