ओवैसी के दौरे को लेकर तेज हुआ विरोध
2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं...इसी के चलते ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM भी इन चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए कूद गई है ..इसी कड़ी में आज से ओवैसी की तीन दिवसीय यूपी दौरे की शुरुआत हो रही है..लेकिन उनके दौरे को लेकर विरोध तेज हो गया है

आगामी विधानसभा चुनावों में यूपी में सत्तासीन बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी पार्टियां जद्दोजहद में जुट गई हैं...इसी के चलते एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी एक्टिव हो गए हैं..आज से ओवैसी का तीन दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है ..जिसके चलते वो अयोध्या में अपना दम दिखाने की कोशिश कर रहे हैं ...ओवैसी चुनावी रैली करने अयोध्या के रुदौली पहुंचेंगे ...इस दौरान जनता से रूबरू होते हुए योगी सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेंगे...योगी सरकार की असफलताओं को गिनाने औऱ जातीय राजनीति करने की कोशिश भी ओवैसी करेंगे .रुदौली से ओवैसी के चुनाव प्रचार का आगाज हो जाएगा... आगामी आठ सितंबर और फिर नौ सितंबर को वो सुल्तानपुर और बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करेंगे....लेकिन ओवैसी का ये दौरा शुरू हो इससे पहले ही ओवैसी विवादों में घिर गए हैं...साधु संत से लेकर मुस्लिम पक्षकार तक उनके दौरे का विरोध कर रहा है ...दरअसल, ओवैसी के दौरे को लेकर अयोध्या जिले में पोस्टर लगाए गए हैं...उन पोस्टरों को लेकर घमासान मचा हुआ है ...इन पोस्टर में अयोध्या जिले को फैजाबाद लिखा गया है .. जबकि यूपी की योगी सरकार ने 2018 में फैजाबाद से नाम बदलकर अयोध्या रख दिया था लेकिन ओवैसी ये बदला नाम नहीं मान रहे हैं ... जिसकी वजह से ओवैसी विवादों में घिर गए हैं और उनके दौरे का विरोध किया जा रहा है ...बता दें कि ओवैसी ने यूपी में भागीदारी संकल्प मोर्चे के साथ गठबंधन किया है .अब देखने वाली बात यही होगी कि क्या आने वाले चुनावों में ये विरोध ओवैसी की नैया डुबा देगा या फिर इन सब से ऊपर उठकर ओवैसी को जनता का साथ मिलेगा...


