पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी: मुख़्तार अब्बास नकवी
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है

नयी दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है।
मुख़्तार अब्बास नकवी ने आज ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर रामपुर में पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि यह देख कर खुशी होती है कि इससे पहले भी हमारे द्वारा लगाए गए पौधे आज वृक्ष बन कर पर्यावरण के सशक्त संरक्षक बने हुए हैं।
उन्होंने पौधारोपण के बाद वीडियो संदेश में कहा, “ पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। पर्यावरण ही मानवता, इंसान और पूरी दुनिया में जो तरह तरह के संकट आ रहे हैं उससे बचा सकता है। हमें वन वृक्षों की सुरक्षा करनी चाहिए और हमें पर्यावरण की सुरक्षा करना चाहिए।”
I planted a sapling in Rampur today on the occasion of "World Environment Day". It is heartening to see that saplings, planted by us earlier, have grown as trees and have become "effective protectors" of the environment. #WorldEnvironmentDay pic.twitter.com/8yb4kchmBx
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) June 5, 2021
उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण तरह तरह के संक्रमण से मानवता, इंसानियत और पूरी दुनिया को प्रभावित कर रहा है। इससे बचाव के लिए पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण आवश्यक है।


