निजी जमीन को बचाने साड़ी दुपट्टा से बनाया सुुरक्षा घेरा
एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की पाली विकासखंड खुुलने वाली सराईपाली परियोजना को लेकर ग्राम बुड़बुड़ में प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच गतिरोध बना हुआ है।....

कोरबा। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की पाली विकासखंड खुुलने वाली सराईपाली परियोजना को लेकर ग्राम बुड़बुड़ में प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच गतिरोध बना हुआ है। ग्रामीण एसईसीएल के भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया का विरोध कर रहे हं। इस कड़ी में महिलाओं ने अपनी जमीनों की रक्षा के लिए साड़ी से सुरक्षा घेरा बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।
एसईसीएल सराईपाली परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों का कहना है कि सराईपाली कोयला खदान खोलने के लिए एसईसीएल द्वारा 2007 में पाली तहसील अंतर्गत ग्राम बुड़बुड़ के कुल 550 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया था। भूमि अधिग्रहण के समय एसईसीएल द्वारा ग्रामीणों से लिखित व मौखिक वादा किया गया था कि परियोजना से गांव के सभी परिवार को नौकरी, उचित मुआवजा व पुनर्वास दिया जाएगा। लेकिन इसके बाद एसईसीएल प्रबंधन अपने वादे से मुकर गया। अधिग्रहण को लगभग 10 वर्ष हो चुके हैं। लेकिन एसईसीएल ने अपना वादा पूरा नहीं किया है
। पिछले एक सप्ताह से ग्राम के निस्तारी वनभूमि को जो लगभग 40 एकड़ है। जिसकी एसईसीएल द्वारा कटाई कराई जा रही है। प्रभावित किसानों ने वनभूमि से लगी अपनी निजी भूमि की रक्षा के लिए साड़ी, सलवार, आंचल व दुपट्टा से सुरक्षा घेरा बनाकर विरोध जताया है। प्रभावित अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है। उनका कहना है कि जब तक प्रभावितों को रोजगार, बढ़े हुए दर से मुआवजा व पुनर्वास नहीं मिल जाता तब तक बुड़बुड़ की जमीन पर खनन शुरू नहीं होने दिया जाएगा।


