गायों की रक्षा करना हमारा परम धर्म है: बुक्कल नवाब
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता एवं विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब ने कहा कि गोरक्षा और उनकी रक्षा करना हमारा परमधर्म है

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता एवं विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब ने कहा कि गोरक्षा और उनकी रक्षा करना हमारा परमधर्म है।
नवाब के नेतृत्व में रविवार को यहां कुडिया घाट पर शंकर भगवान के मंदिर के सामने उनके परिवार की महिलाओं ने रक्षाबंधन के मौके पर गायों को राखी बांधी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गाय की सेवा और रक्षा करना हमारा परमर्धम है और गायाें की रक्षा के लिए ही मुस्लिम महिलाएं उन्हें रखी बांध रही हैं।
उन्होंने कहा कि बकरीद पर कोई ऐसी घटना नहीं घटी जिससे हम लोगों की आखें झुकी हों। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों में विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि समाज में अापसी भाई-चारा बना रहे इसके लिए उनका प्रयास जारी रहेगा।
गौरतलब है कि इसके पहले भी बुक्कल नवाब ने बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं के साथ बड़े मंगल के आयोजन के समय हनुमान मंदिर पर भण्डरा लगाकर आपसी भाईचारे की मिसाल पेश की थी। श्री नावाब पहले समाजवादी पार्टी में थे । योगी सरकार आने पर उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये थे। बाद में भाजपा ने उन्हें विधान परिषद भेजने का काम किया।


