नोएडा एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार
जमीन अधिग्रहण की लागत का दस प्रतिशत पैसा जिला प्रशासन को भेजगा नियाल

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के तीसरे और चौथे चरण की जमीन अधिग्रहण के लिए भू अर्जन प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) ने इसके साथ अधिग्रहण की लागत का 10 प्रतिशत पैसा भेजेगा। जिला प्रशासन प्रक्रिया पूरी करते हुए अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू करेगा।
जेवर एयरपोर्ट परियोजना 4 चरणों में पूरी होगी। परियोजना का चैथा चरण 2070 तक यात्रियों का बोझ उठा सकेगा। तब एयरपोर्ट की क्षमता सालाना 22.5 करोड़ यात्रियों की हो जाएगी।
एयरपोर्ट का पहले चरण में दो रनवे बनेंगे। रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। दूसरे चरण के लिए जिला प्रशासन जमीन अधिग्रहण कर रहा है। इसमें एक रनवे और एमआरओ हब विकसित किया जाएगा। यह देश का सबसे बड़ा हब होगा। यहां पर विमानों की मरम्मत होने लगेगी। दूसरे देशों पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। तीसरे और चैथे चरण में 2 रनवे बनाए जाने हैं।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के तीसरे और चैथे चरण की जमीन अधिग्रहण के लिए भू अर्जन प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) ने इसके साथ अधिग्रहण की लागत का 10 प्रतिशत पैसा भेजेगा। जिला प्रशासन प्रक्रिया पूरी करते हुए अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू करेगा। सबसे पहले सोशल इंपैक्ट असेसमेंट (एसआईए) किया जाएगा।
दोनों चरण में 2055 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। इस पर करीब 6300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। वहीं, जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण में एमआरओ विकसित किया जाना है।
नियाल एमआरओ हब को विकसित करने के लिए मार्च महीने में कंपनी की तलाश शुरू कर देगा। मार्च महीने में टेंडर निकालने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विशेषज्ञ कंपनी से कंसेशन एग्रीमेंट और बिड डॉक्यूमेंट तैयार कराए जा रहे हैं।
तीसरे और चाथे चरण के गांव अनुमानित जमीन (हेक्टेयर में)
- दयानतपुर 18.3
- बंकापुर 12.12
- पारोही 96.66
- रोही 11.68
- किशोरपुर 104.17
- मुकीमपुर सिवारा 79.84
- साबौत मुस्तफाबाद 56.95
- रामनेर 235.76
- बनवारीवास 99.35
- ख्वाजपुर 292.75
- थोरा 639.57
- नीमका शाहजहांपुर 307.45
- जेवर बांगर 68.45
- अहमदपुर चिरौली 29.48


