हसदेव तट पर 5 करोड़ से सर्व सुविधायुक्त घाट का प्रस्ताव
निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक में विभिन्न विकास व निर्माण कार्यों सहित अन्य कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई

कोरबा। निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक में विभिन्न विकास व निर्माण कार्यों सहित अन्य कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।
महापौर रेणु अग्रवाल की अध्यक्षता एवं आयुक्त रणबीर शर्मा की उपस्थिति में एमआईसी की बैठक में वार्ड क्र 10 संजय नगर में आरसीसी नाली एवं सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण कार्य, परिवहन नगर जोन अंतर्गत स्टेडियम के समीप नवनिर्मित ऑडिटोरियम हॉल को किराये पर देने की शर्तों, राज्य प्रवर्तित मद अंतर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना का अनुमोदन, समस्त जोन में निगम के भवनों का वार्षिक मरम्मत कार्य, इंदिरा स्टेडियम के सामने बने चौक के नामकरण, केपी गुप्ता उप अभियंता के मध्यप्रदेश शासन में संविलियन के संबंध में तथा निगम के कर्मचारियों के पदोन्नति के संबंध में स्वीकृति प्रदान करने के साथ-साथ महापौर परिषद द्वारा निगम के विभिन्न वार्डों के अांतरिक सड़कों के मरम्मत कार्य/रिनुअल कोर्ट/गड्ढे भरने के कार्य को15 जून से पहले कराने के संबंध में निर्णय पारित किया गया।
जिला खनिज न्यास मद से विभिन्न सड़कों का डामरीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य, सर्वमंगला मंदिर के सामने हसदेव तट पर लगभग 5 करोड़ से सर्व सुविधायुक्त घाट का निर्माण तथा रूमगरा वार्ड क्र. 42 में सिंचाई विभाग के नहर के ऊपर नये पुल के निर्माण का प्रस्ताव आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला कार्यालय प्रेषित किये जाने का निर्णय पारित किया गया।
समस्त 67 वार्डों में मूलभूत सुविधाओं के बहुत से प्रस्ताव जन सामान्य, निर्वाचित जनप्रतिनिधि व वार्ड पार्षद आदि से प्राप्त प्रस्ताव के कार्य कराने हेतु राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से प्रत्येक वार्ड के लिए 50 लाख रूपये के मान से कुल राशि 33 करोड़ 50 लाख रूपये की मांग किये जाने, विभिन्न वार्डों के आंतरिक मुख्य मार्ग का निर्माण, वर्ष 2018-19 हेतु जिन निर्माण एवं विकास कार्य हेतु निविदा आदि की कार्यवाही हो चुकी है
उनका भूमिपूजन-शिलान्यास कार्यक्रम कराने हेतु सूची सहित प्रस्ताव प्रस्तुत करने एवं वर्तमान निर्वाचित परिषद एवं महापौर के कार्यकाल में महापौर द्वारा भूमिपूजन/शिलान्यास एवं लोकार्पण के शिलालेख संबंधित स्थल पर 15 दिवस के भीतर स्थापित किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।


