पौधारोपण कर हरेली अमावस्या त्यौहार मनाया गया
सर्वसंगठन दल्लीराजहरा द्वारा पौधारोपण कर हरेली अमावस्या त्यौहार मनाया गया

दल्लीराजहरा। सर्वसंगठन दल्लीराजहरा द्वारा पौधारोपण कर हरेली अमावस्या त्यौहार मनाया गया। छत्तीसगढ़ के लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय और सबसे पहला त्यौहार हरेली है।
पर्यावरण को समर्पित यह त्यौहार छत्तीसगढ़ी लोगों का प्रकृति के प्रति प्रेम और समर्पण दशार्ता है। सावन मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाने वाला यह त्यौहार पूर्णत: हरियाली का पर्व है इसीलिए हिंदी के हरियाली शब्द से हरेली शब्द की उत्पत्ति मानी जाती है।
सर्वसंगठन समूह दल्ली राजहरा द्वारा अपने पौधारोपण की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हरेली अमावस्या के अवसर पर पौधा रोप कर छत्तीसगढ़ के पहली त्योहार हरेली को मनाया गया।
समूह द्वारा पहली चरण में पुलिस थाना परिसर, झरण मैया मंदिर, शाहिद अस्पताल व राजहरा बाबा मंदिर के समीप जिला पुलिस अधीक्षक विजय कोटवानी के आथित्य में पौधारोपण किया गया।
दूसरे चरण में झरन मंदिर से डडसेना पुलिया तक लगभग 40 पोधो को रेंजर दल्लीराजहरा राजेश नांदुरकर के अतिथ्य में रोपा गया।
सर्व संगठन समूह द्वारा तीसरे चरण में राजहरा रेलवे स्टेशन व नगर पालिका कार्यालय के समीप कुल 20 नग पौधे रोपे गये।
जिसमे करन, नीम, गुलमोहर, एल्टाफॉर्म, कटहल के पौधे शामिल है. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में स्टेशन हेडमास्टर एन विश्वास, नगर निरीक्षक कुमार गौरव साहू, वार्ड क्र 26 पार्षद श्रीमती टी ज्योति राव, रमना राव थे. विशेष सहयोगी नरेंद्र जनबन्धु, सुरेश सतपुते सहित सर्वसंगठन समूह के रमेश मित्तल, परितोष हंसपाल, दीपक साहू, श्रीजीत, विजय जैन, किशोर जैन, मनीष पाठक, आनन्द साहू, शुभम गुप्ता व सदस्यगण, स्टेशन के गाड़ी स्टैंड संचालक राजकुमार उपस्थित थे।


