अवकाश के दिनों में भी जमा होंगे संपत्ति कर
सम्पतिकर की अदायगी के लिये ऑनलाइन प्लेटफार्म का भी सहज उपयोग कोई भी करदाता कर सकता है

रायपुर। नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग के कार्यालय मार्च माह के दौरान करदाताओं की सुविधा हेतु सम्पतिकर की अदायगी के लिये समस्त शासकीय अवकाश दिवसों में सामान्यकार्यालयीन दिवस की भांति सुबह 10.30 बजे से संध्या 5.30 तक खुले रहेंगे। कोई भी नागरिक मार्च के अंतिम वित्तीय माह के दौरान अपनी सुविधा के अनुसार नगर निगम के अपने वार्ड से सम्बंधित जोन कार्यालय में शासकीय अवकाश दिवस पर भी सामान्य रूप से सहजता के साथ अपना देय सम्पतिकर अदा कर सकता है। सम्पतिकर की अदायगी के लिये ऑनलाइन प्लेटफार्म का भी सहज उपयोग कोई भी करदाता कर सकता है। नगर पालिक निगम रायपुर के राजस्व विभाग ने एक बार फिर कार्यवाही के तनाव और परेशानी से बचने अपना सम्पूर्ण देय सम्पतिकर तत्काल नगर निगम के राजस्व विभाग को अदा करना सुनिश्चित करने का अनुरोध समस्त सम्पतिकरदाताओं से किया है।


